गर्वसे कहो हम हिन्दू है? कौन सा गर्व?

गर्वसे कहो हम हिन्दू है? कौन सा गर्व?
हम को मंदिर में नहीं आने देते उसका गर्व?
हमको छूने से वो अपवित्र हो जाते है उस बात का गर्व?
पशु से भी नीच हमको मानते है उसका गर्व?
चारो वर्णसे भी हम नीच है उसका गर्व?
हम ताडन के अधिकारी है उसका गर्व?
अभी भाजपा/RSS हमारा उपयोग करके हमें हिन्दू होनेका गर्व करने का नाटक/ तमाशा करवाएगी।
उनका काम खत्म होते ही यह हिंदुत्व वाला agenda हमारे सामने उपयोग किया जाएगा। सचेत हो जाओ,
और ऐसे तमाशे में शामिल मत होइए।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं