तब मै भी मोदी भक्त होता

एक गाँव के स्कुल मे एक बार टीचर ने बच्चो से सवाल पुछा कि तुम लोगो मे से कितने लोग 'मोदी भक्त' है ?
.
बच्चो ने बिना जाने कि 'मोदी भक्त' क्या होता है',
अपनी टीचर को खुश करने के लिए सभी बच्चो ने हाथ उठा दिया,
सिवाए एक बच्चे को छोड़ कर।
.
इस पर टीचर ने उस बच्चे से पूछा कि 'क्या वो मोदी भक्त नही है ?'
.
तो इस पर वो लड़का बोला कि 'वो मोदी भक्त नही बल्कि देश भक्त है'
.
तो टीचर उससे पुछती है कि 'वो क्यो देश भक्त है ?'
.
तो लड़का बोला क्योकि 'उसके पापा देश भक्त है और उसकी माँ भी देश भक्त है,
इसलिए वो भी देश भक्त है।'
.
टीचर जो खुद भी मोदी भक्त थी,
लड़के के जवाब से चिढ़ कर बोली - 'अगर तुम्हारी माँ बेवकुफ़ और पिता मंदबुद्धि होते तो तुम क्या होते ?'
.
तब लड़का मुस्कुराते हुए बोला - "तब मै भी मोदी भक्त होता"

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं