लाशों के ढेर से भाजपा को सदैव फायदा होता है
संघ की शिक्षा से सर्जिकल स्ट्राइक हो सकती है,
व्यापम घोटाले के अंतर्गत 50 से अधिक हत्याएँ हो सकती हैं ,
झाबुआ विस्फोट कांड हो सकता है तो आप लोग एनकाउंटर पर आश्चर्य कैसे कर सकते हो ?
सारा खेल यूपी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष में जबरदस्त सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की तरफ साफ़ इशारा कर रह है |
असल में साम्प्रदायिकता के युद्ध में संघ चैम्पियन हैं
बस जाति के मामले में हार जाता है
इसलिए उसने इसबार बड़ी जबरदस्त योजना के तहत पूरी घटना को अंजाम दिलवाया है |
एक यादव को शहीद करवा कर मुस्लिम यादव गठजोड़ में मुस्लिमो को अलग थलग करने का प्लान दिखाई ही दे रहा है |
मारे गए सिमी के आरोपित कार्यकर्ताओं पर कई मुक़दमे चल रहे थे
वो पहले भी जेल से फरार हो चुके थे
इसलिए उनके प्रति सहानुभूति रखने वाले को आसानी से देशद्रोही करार दिया जा सकता है |
संघ ने इसतरह से हिंसक सोंच रखने वालों को अपने पाले में रखने का प्रयास किया है |
ध्रुवीकरण के लिए अति आवश्यक हो जाता है कि मुस्लिम समाज से ओवैशी जैसा संघ प्रायोजित नेता उभर कर सामने आये इसलिए संघ समर्थित मीडिया ने कभी ओवैशी के बयानों को दिखाने सुनाने से परहेज नहीं किया |लोकसभा चुनाव में संघ ने ओवैशी का इसी तरह से इस्तेमाल किया था नतीजन दलित और पिछड़ा वर्ग भी अपनी जाति भूल हिन्दू बनकर भाजपा के पक्ष में लामबंद हो गया था |
शिवराज चौहान ने भी इसी बहाने अपने आपको अपरोक्ष रूप से मोदी की तरह से हिन्दू ह्रदय सम्राट घोषित कर दिया है |
सनद रहे शिवराज भी कल्याण सिंह और मोदी की तरह से पिछड़े वर्ग से हैं जिनको आगे ढाल बना कर संघ मुसलमानों और दलितों का शिकार करता आया है |
सारंश ये है कि गुजरात यदि प्रयोगशाला थी तो आज मध्य प्रदेश संघ की कार्यशाला बन चुका है| अब इनके निशाने पर पूरा भारत है क्या हिन्दू क्या मुस्लिम ..सभी लोगों को धैर्य बनाये रखना चाहिए |
सावधान ..भावनाओं के ज्वार ने देश को सिर्फ लाशें ही दी हैं और लाशों के ढेर से भाजपा को सदैव फायदा होता है वो चाहे दंगो से हुयी हों या फिर युद्ध भूमि में .. !
#सत्यार्थ
#सत्यार्थ
Comments
Post a Comment