उनको जिंदा पकड़ना तो आसान था फिर भी उन्हें सीधा मार दिया.

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक Pravin Dubey ने
जो कुछ लिखा है, उसके बाद कुछ भी लिखने को नहीं बचता।
वे लिखते हैं-
शिवराज जी...
इस सिमी के कथित आतंकवादियों के एनकाउंटर पर कुछ तो है जिसकी
पर्दादारी है....
मैं खुद मौके पर मौजूद था..
सबसे पहले 5 किलोमीटर पैदल चलकर उस
पहाड़ी पर पहुंचा,
जहां उनकी लाशें थीं...
आपके वीर जवानों ने ऐसे मारा कि
अस्पताल तक पहुँचने लायक़ भी नहीं
छोड़ा...
न...न आपके भक्त मुझे देशद्रोही ठहराएं,
उससे पहले मैं स्पष्ट कर दूँ...
मैं उनका पक्ष नहीं ले रहा....
उन्हें शहीद या निर्दोष भी नहीं मान रहा हूँ लेकिन सर इनको जिंदा क्यों नहीं पकड़ा गया..? मेरी एटीएस चीफ संजीव शमी से वहीं मौके पर बात हुई और मैंने पूछा कि क्यों सरेंडर कराने के बजाय सीधे मार दिया..?
उनका जवाब था कि वे भागने की कोशिश कर रहे थे
और काबू में नहीं आ रहे थे,
जबकि पहाड़ी के जिस छोर पर उनकी बॉडी मिली, वहां से वो एक कदम भी आगे जाते तो सैकड़ों फीट नीचे गिरकर भी मर सकते थे..
मैंने खुद अपनी एक जोड़ी नंगी आँखों
से आपकी फ़ोर्स को इनके मारे जाने के बाद हवाई फायर करते देखा, ताकि खाली कारतूस के खोखे कहानी के किरदार बन सकें..
उनको जिंदा पकड़ना तो आसान था फिर भी उन्हें सीधा मार दिया...
और तो और जिसके शरीर में थोड़ी सी भी जुंबिश दिखी उसे फिर गोली मारी गई...
एकाध को तो जिंदा पकड लेते....
उनसे मोटिव तो पूछा जाना चाहिए कि वो जेल से कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए भागे थे..?
अब आपकी पुलिस कुछ भी कहानी गढ़ लेगी कि प्रधानमन्त्री निवास में बड़े हमले के लिए निकले थे
या ओबामा के प्लेन को हाइजैक करने वाले थे, तो हमें मानना ही पड़ेगा क्यूंकि आठों तो मर गए...
शिवराज जी सर्जिकल स्ट्राइक यदि आंतरिक सुरक्षा का भी फैशन बन गया तो मुश्किल होगी...
फिर कहूँगा कि एकाध को जिंदा रखना था भले ही इत्तू सा...
सिर्फ उसके बयान होने तक....
चलिए कोई बात नहीं...मार दिया.. तो मार दिया लेकिन इसके पीछे की कहानी ज़रूर
अच्छी सुनाइयेगा,
जब वक़्त मिले...कसम से दादी के गुज़रने के बाद कोई अच्छी
कहानी सुने हुए सालों हो गए....
आपका भक्त

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं