ब्राह्मण वादी व्यवस्था वालो की साजिश और षड्यन्त्र

राजनीति बहुत गन्दी है इससे दूर ही रहना चाहिए,
ऐसा कहने वालों की सोच गन्दी है न की राजनीति ।
बाबा साहब अम्बेडकर कभी गलत नहीं हो सकते हैं
बाबा साहब ने कहा था कि राजनीति सबसे अच्छी है और केवल अच्छी ही नहीं है
बल्कि इससे सभी बन्द दरवाजे भी खुलते हैं।
मनुवादी लोग कहते हैं कि भक्ति में ही शक्ति होती है
लेकिन बाबा साहब का कहना इसके विरुद्ध था बाबा साहब बोलते थे कि यदि आपके पास शक्ति होगी तो आपकी हर कोई भक्ति करने को तैयार हो जायेगा।
बाबा साहब की कही हुई बात आज सही साबित हो रही है
बहुत से साधु और साध्वी मंदिर में की जाने वाली भक्ति छोड़कर राजनीति के सहारे से शक्ति प्राप्त करने के लिए संसद में पहुंच चुके हैं
और बहुजन समाज के लोगों को गुमराह करते हैं कि राजनीति बहुत गन्दी है इससे दूर ही रहना चाहिए
लेकिन हकीकत में राजनीती बहुत अच्छी है लेकिन बहुजन समाज को राजनीति से दूर रखने वालों की नीयत गन्दी है।
राजनीति के लिए अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जैसे हजारों मनुवादी लोग घरबार छोड़कर पूरे जीवन राजनैतिक शक्ति प्राप्त करने में लगे रहे
और आर एस एस नामक संगठन बनाकर रोजाना सुबह 5 बजे कई लाखों लोग लाठी दिखाकर लोगों को डराने का काम करते हैं
और लोगों को बेवकूफ बनाते रहते हैं कि राजनीति बहुत गन्दी है
जय भीम जय मूलनिवासी
भैरूलाल नामा

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?