क्या राजा के सिपाही मगरमच्छ को पकड़ पाएंगे?

एक बड़ा तालाब था,
जिसमें कुछ हिंसक मगरमच्छ थे।
मटमैले पानी की वजह से मगरमच्छ को राजा के सिपाही पकड़ नहीं पाते।
उन्हें पकड़ने के लिए राजा ने फैसला किया तालाब का पूरा पानी सूख दिया जाये।
पर छोटी मछलियां न मरे इसलिए मगर को पकड़ते ही,
तालाब में नया साफ पानी छोड़ने का निर्णय भी लिया।
जैसे ही पानी सूखा, मगरमच्छ तो उभयचर था वो जंगल में भाग गया।
पर बेचारी छोटी मछलियां पानी के आभाव में तड़प तड़प कर छटपटाने लगी।
तब राजा के सिपाहियों ने मछलियों को समझाया जालिम मगरमच्छ से बचने के लिए यह कदम जरुरी था,
कुछ दिन सब्र करो साफ़ पानी आ रहा है।

अब प्रश्न यह है ,
साफ़ पानी आने तक क्या छोटी मछलिया बचेगी?
क्या राजा के सिपाही मगरमच्छ को पकड़ पाएंगे?
साफ पानी आने पर मगर वापस न लौटे,
और छोटी मछलियों का बलिदान व्यर्थ न जाये इसके लिए क्या तालाब की तट बंदी होगी?
क्या राजा को इस लोक हितकारी कदम के साथ पहले से पर्याप्त साफ पानी की व्यवस्था नहीं करनी चाहिए थी?

आगे की कहानी सभी न्यूज चैनलों पर लाइव है, देखते रहिये......
From-ABBAS CHANGVADIYA

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं