आरएसएस देशभक्त साबित हो और मुस्लिम गद्दार साबित हों ।
आरएसएस ने देशभक्ति का मुखौटा लगा रखा है ।
वरना आरएसएस एक कटटर ब्राह्मणवादी संगठन है,
जो सिर्फ सवर्ण हिंदुओं के हित में काम करता है ।
लेकिन अपनी मक्कारी को छिपाने के लिए समय समय पर देशभक्ति के गीत भी गाता रहता है
भारत में जब भी सवर्ण हिंदुओं की सत्ता खतरे में पड़ जाती है,
तब आरएसएस के नेता और भी जोर शोर से देशभक्ति के गीत गाने लग जाते हैं ।
यकीन मानिये इन दिनों SC, ST, OBC और मुस्लिम समाज के लोगों में
चेतना बढ़ने के कारण संघियों की नींद उडी हुई है ।
इसीलिए आरएसएस के नेता पुरे जोर शोर से वही मुद्दे उछाल रहे हैं,
जिनसे आरएसएस देशभक्त साबित हो और मुस्लिम गद्दार साबित हों ।
From - डी के सन्त
Comments
Post a Comment