आरएसएस देशभक्त साबित हो और मुस्लिम गद्दार साबित हों ।

आरएसएस ने देशभक्ति का मुखौटा लगा रखा है ।
वरना आरएसएस एक कटटर ब्राह्मणवादी संगठन है, 
जो सिर्फ सवर्ण हिंदुओं के हित में काम करता है ।
लेकिन अपनी मक्कारी को छिपाने के लिए समय समय पर देशभक्ति  के गीत भी गाता रहता है
भारत में जब भी सवर्ण हिंदुओं की सत्ता खतरे में पड़ जाती है, 
तब  आरएसएस के नेता और भी जोर शोर से देशभक्ति के गीत गाने लग जाते हैं ।
यकीन मानिये इन दिनों SC, ST, OBC और मुस्लिम समाज के लोगों में  
चेतना बढ़ने के कारण संघियों की नींद  उडी हुई है ।
इसीलिए आरएसएस के नेता पुरे  जोर  शोर से वही मुद्दे उछाल रहे हैं, 
जिनसे आरएसएस देशभक्त साबित हो और मुस्लिम गद्दार साबित हों ।
From - डी के सन्त

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं