क्या मोदी का ये मानना है की पनामा लीक से ज्यादा कालाधन गरीब के पजामें में होता है ?

मेरा देश बदल रहा है...
रेड्डी 500 करोडकी शादी मना रहा है !

इस शाही शादी के बारे में इतना बताना ही काफी है की इसका इन्वीटेशन सोनेकी फ्रेम में जडा था और इसमें छोटी LCD स्क्रीन लगी थी !!

कौन है ये रेड्डी बंधु ???

ये है भाजपाके नेता !
बेंगलूरू का खनन माफीया डोन !!
बेल्लारी में सुष्मा स्वराज का चुनाव मेनेज करने वाला !!
जीसपे CBI का केस बरसो से चल रहा है ! भाजपा की येदुरप्पा की कर्णाटक सरकार में सारे फैसलेमें इनकी ही चलती थी !!
मंत्री भी रहे चुके ये तीनो रेड्डी बंधु आज भी भाजपा का अभिन्न अंग है !!

अब कुछ सवाल उन चुरनछाप मोदी भक्तो से जो ड्रोइंग रूममें बैठकर, चा की चुस्की के साथ, भाजपा के IT सेल से आ रहे मेसेज फोरवर्ड करके देशभक्ति का ज्ञान बांटते फीरते है !!

क्या वो 500 करोड नयी करन्सी है ??
अगर है तो उसके पास कहां से आइ ?
पुरा देश तो लाइन में खडा है !!
क्या मोदीने उसके घर भीजवाइ ??

मोदी उसके घर रेड मार के पैसे वसुलने के बदले गरीबो को दिनभर लाइन में खडा क्युं कर रहा है ??
लोकायुक्त की रीपोर्टके हिसाब से 16000 करोड का खनन घोटाला कीया है रेड्डी बंधुओने...!!

क्या मोदी का ये मानना है की पनामा लीक से ज्यादा कालाधन गरीब के पजामें में होता है ?
जो गरीबका पजामा उतारने पे तुला है !!

अगली बार देशभक्तिका ज्ञान बांटने से पहेले
और सरहद पे खडे सिपाही की दुहाइ देने से पहेले
अपनी गोबर छाप अक्कल पे जोर लगा के ये भी जान ले की- उसी सिपाही की विधवा और बुढी मां अपनी महेनत की कमाइ लेने के लीये 2-3 दिनसे लाइनमें खडी है !!
और मोदी के यार देश को लूंटने वाले 500 करोडकी शादी मना रहे है !!

अगर सरहद के सैनिक की दुहाइ देनी है तो अपने आका को दे
और उसे पुछे की शहिद की विधवा लाइन में खडी अपने बच्चो के दुध के पैसे के लीये तरस रही है
और तुम्हारा नेता 500 करोड की शादी कैसे मना रहा है !!

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं