या तो ये नोटबंदी के कारण 70 मौतों की खबर झूठी है या फिर जनता द्वारा नोट बंदी के समर्थन की खबरे प्रायोजित है झूठी है।
या तो ये नोटबंदी के कारण 70 मौतों की खबर झूठी है या फिर जनता द्वारा नोट बंदी के समर्थन की खबरे प्रायोजित है झूठी है।
बिक चुके न्यूज़ रिपोर्टर सारा दिन झख मार कर बनाई गई 10 वीडियो में से केवल 1 उसी ATM लाइन की वीडियो दिखा रहे है जहाँ लोग नोटबंदी का समर्थन करते नजर आ रहे है और बाकी की नोटबंदी विरोधी वीडियो delete कर रहे है जैसी video केवल social मीडिया में नजर आ रही है।
रही बात मोदी द्वारा किये गए सर्वे में दिखाए जा रहे 90% नोटबंदी समर्थन की तो कहना चाहूंगा की मोदी एप्प सिर्फ मोदी भक्तो ने ही डाउनलोड किया होगा तो उस के ज़रिये किये सर्वे के रिजल्ट मोदी के फेवर में ही तो होंगे।
मेरे द्वारा किए गए सर्वे की सच्चाई ये है को देश पिछले 15 दिनों में 3 साल पीछे जा चुका है जो की कोई भी दिखने को तैयार नही। नोटबंदी से इतना काला धन नष्ट नही होगा जितना की सफ़ेद ईमानदार धन (मजदूरों की मजदूरी) का नुक्सान हुआ पिछले 15 दिनों में।
Comments
Post a Comment