50 दिन तक मजदूर मजदूरी न करे, देशहित में

50 दिन तक मजदूर मजदूरी न करे, देशहित में
50 दिन तक कोई खाना न खाए, देशहित में
50 दिन तक सब्जी-राशन की दुकानें बंद रहें, देशहित में
50 दिन तक कोई यात्रा न करे, देशहित में
11 इंसान मर गए/गई अब तक, देशहित में
6 महीने से प्लान बना रहे थे, देशहित में
50 दिन जनता को भूखे-प्यासे, बेरोजगार मारने का प्लान, देशहित में
जापान में मदहोशी में लाईन में लगने वालों को अवैध-धन-धारी बता कर हँस रहे थे, देशहित में
भारत आते ही जूते-अंडे की मार से बचने के लिए नकली आँसूं बहाने लगे, देशहित में
बीबी-परिवार को छोड़कर देश-विदेश में घूमते हैं, देशहित में
प्रधानमंत्री आवास के विशाल प्रांगण में बीबी-
परिवार के लिए जगह नहीं है, देशहित में
जनता भी घर-परिवार छोड़ दे, देशहित में
अदालत द्वारा बरी कैदियों को मरवाया, देशहित में
फर्जी को असली साबित करने के लिए पुलिसकर्मी की हत्या करवाई, देशहित में
व्यापम घोटाले को दबाने के लिए 50 से ज्यादा
लोगों की हत्या करवाई, देशहित में
एखलाख के हत्यारे को तिरंगा में लिपटाकर शहीद बताया, देशहित में
सीमा पर रोज सैनिक मर रहे हैं, देशहित में
लापता/मृत 29 सैनिकों का नाम देश को नहीं
बताया, देशहित में
नौकरियों में भर्तियां रोककर देश में बेरोजगारी
बढ़ाई है, देशहित में
फर्जी खबर चलाने वाले चैनल पर कार्यवाही नहीं
की, देशहित में
गौतम अडानी का 200 करोड़ का जुर्माना माफ
किया देशहित में
मुकेश अंबानी को तय मानक से कम पर गैस बेचा, देशहित में
देशवासियों के आधार की जानकारी और
अथॉरिटी रिलायंस को दिया, देशहित में
नवाज़ शरीफ़ से दोस्ती निभाई, देशहित में
किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, देशहित में
इनके गुंडे खुलेआम सबको धमकाते, गालियां देते, मारते-
पीटते और उनकी हत्या करते हैं, देशहित में
ये अपने गुंडों पर कार्यवाही करने के बजाय उनसे रोकर
ऐसा न करने की फरियाद करते हैं, देशहित में

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं