तकरीबन 10 लाख करोड़ रु के नोट रद्दी हो जायेगे
देश मे अंदाजतन 14 लाख करोड़ के 500 ओर 1000 रु के नोट है,
जो मोजुदा करंसी मार्केट का 86 % है,
मतलब अभी बाजार मे तकरीबन 17 लाख करोड रु के नोट फिर रहे हैं
सरकार के अंदाज़ के अनुसार इसमे से 4 लाख करोड़ रु ही लोग अपने खाते में भर पायेगे
यानी तकरीबन 10 लाख करोड़ रु के नोट रद्दी हो जायेगे
अब 4 लाख करोड़ रु के अवेज मे सरकार कितने नये नोट बाजार मे उतार पायेगी
उसका अंदाजा नही है,
आज के हीसाबसे 86 % करंसी नोट अवेध है,
बाजार में इसका बुरा प्रभाव दिखने लगा है,
छोटी इकाइया, खुदरा बाजार ओर उससे जुडे ट्रान्सपोर्ट क्षेत्र में उसका असर आज दिख रहा है,
देश मंदी से जुज रहा है, मंदि ओर गहरी होगी,
जिसका सिधा असर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले पडेगा,
आने वाले दिन काफी अनिश्चितता भरे होगे,
Comments
Post a Comment