मुकेश अंबानी का जियो पर जुठ जानिए
कल जब मैंने मुकेश अंबानी का भाषण सुना तो समझ ही नहीं आया माजरा क्या है। रिलायंस जियो में लोकल, एसटीडी, रोमिंग…सारे कॉल मुफ्त! यह कैसे होगा? क्या अंबानी घराना व्यापार छोड़कर अब अपनी कमाई प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया सपने पर न्यौछावर करने जा रहे है? यह उस परिवार के संस्कार के विरुद्ध है
जब ध्यान से उनकी योजनाओं को देखा तो पता चला कि अरे, ये तो सफेद झूठ बोल रहे हैं। यहां भी प्लान लागू है। 149 रुपए से लेकर 4949 तक का प्लान है। उसके आधार पर आपको डाटा मिलेंगे और उसमें कॉल, एसएमएस की संख्या भी घोषित है। लेकिन उनकी इसी घोषणा ने तूफान मचा दिया। शेयर बाजार में मोबाइल और इंटरनेट देने वाली कंपनियों के शेयर धड़ाम से गिर गए। हजारों करोड़ का नुकसान हो गया।
क्या इसके लिए मुकेश अंबानी पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए? आपने पूरी दुनिया के सामने झूठ बोला है। 50 रुपए में एक जीबी का डाटा पैक। ठीक है। लेकिन 50 रुपए का कोई रेंटल प्लान है ही नहीं। तो फिर इसका अर्थ क्या है?
अंबानी ने प्लान्स की जानकारी देते हुए सब कुछ फ्री होने की बात कही है लेकिन असल में कुछ भी फ्री नहीं है।
अंबानी ने कहीं ये तीन बातें
1.यूजर्स या तो डाटा के लिए पैसे देंगे या वॉइस के लिए।
डाटा सस्ता होना चाहिए।
कीमतें सरल होनी चाहिए। उन्होंने यह भी दावा कि है रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान्स दुनिया में सबसे सस्ते हैं।
सच्चाई यह है कि
फ्री वॉइस कॉल लेकिन डाटा के लिए देना होंगे पैसे वोल्ट के जरिए फ्री वॉइस कॉल मिलेगा लेकिन डाटा के लिए पैसे देना होंगे। यानी आप वोल्ट वाले स्मार्टफोन से दूसरे वोल्ट सुविधा वाले स्मार्टफोन पर देशभर में फ्री कॉल कर सकेंगे।
ऐप का 1,250 रुपए का सबस्क्रिप्शन फ्री
ये सभी एप्स दिसंबर 2017 तक फ्री हैं लेकिन आपको इन्हें चलाने के लिए डाटा पैक के पैसे देने होंगे। इसमें जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड जैसी कुल 11 ऐप हैं।
टैरिफ प्लान
जियो के सर्विस लांच करने की घोषणा के साथ ही दस टैरिफ प्लान पेश किए हैं। शुरुआती प्लान केवल 149 रुपए मासिक का है और अधिकतम 4999 रुपए का प्लान होगा। जिनकी वैधता अवधि 28 दिन होगी।
रिलायंस जियो रिलायंस लाइफ हैंडसेट पर सेवाएं प्रदान करेगी। इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली 19 कंपनियों के मॉडलों पर भी सेवाएं देने की व्यवस्था की है। कंपनी ने 2999 रुपए में 4G Jio फोन सेट पेश किया है। 1999 रुपए में 4G Jio इंटरनेट रॉउटर है।
4G डाटा 31 दिसंबर तक फ्री रहेगा। इसके बाद आपको डाटा चार्ज जियो टैरिफ के मुताबिक देना होगा।
प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में जंग
रिलायंस जियो की घोषणा से ही पहले कई कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी थी
एयरटेलः 3जी और 4जी की दरों में 80 फीसद कटौती की। 51 रुपए में 1 जीबी देने का एलान किया। इसके लिए ग्राहकों को 1,498 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा जिससे उन्हें 28 दिन के लिए एक जीबी 3जी या 4जी डाटा मिलेगा। जिसके बाद 12 महीने तक प्रति जीबी के लिए 51 रुपए देना होंगे। वर्तमान में 249 रुपए तक 1 जीबी 3जी डाटा मिलता है।
आइडियाः डाटा की दरों में 67 फीसद तक कटौती कर दी। अपने ग्राहकों के लिए 990 रुपए के रेंटल पर 10 जीबी 3जी या 4जी डाटा पैक का ऑफर दिया है। अब 349 रुपए तक 2जीबी तक डाटा मिलेगा।
वोडाफोन : अब पहले की दरों पर ही ज्यादा डाटा देगी। 449 रुपए में कंपनी 2जीबी के बजाय 3जीबी डाटा उपलब्ध करवाएगी। वहीं, 650 रुपए में 3 जीबी के बजाय 5 जीबी डाटा मिलेगा।
बीएसएनएलः इंटरनेट पैक में दोगुना डाटा देने की घोषणा की। कंपनी ने 1,099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी मोबाइल प्लान भी लॉन्च किया। 549 रुपए में अब 10 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इतनी ही दर पर 5 जीबी तक डाटा मिलता था।
100% Right information
ReplyDelete