भगवान आते नहीं , और मच्छर जाते नहीं
अकेला आदमी परिवर्तन लाता है
और
शादीशुदा सब्जी लाता है
जिनको हम चुनते हैं...वो ही हमें धुनते हैं..
चाहे बीवी हो या नेता...दोनो कहाँ सुनते हैं..
"बुद्धी" का उपयोग करनेवाले जापान में...
603 किमी./घंटा रफ्तार वाली ट्रैन के बाद,
7G की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है...
और इंडिया में "पढ़े-लिखे" लोग
Whatsapp पर 11 लोगों को
”ॐ नम: शिवाय:" भेजकर
फ्री बैलेंस और चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।।
और तो और नही भेजा तो
अप्रिय घटना की चेतावनी ओर दे देते है .
अगरबत्ती दो प्रकार की होती है... -
एक भगवान के लिए , एक मच्छरों के लिए...
तकलीफ ये है कि...
-भगवान आते नहीं , मच्छर जाते नहीं...
Comments
Post a Comment