माँडलिंग करने वाले पहले प्रधानमंन्त्री बने मोदी.

रिलायंस के जियो डिजिटल लाइफ को लेकर
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रिलायंस की सोशल
मीडिया पर कड़ी निंदा हो रही है। रिलायंस ने
जियो सर्विस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल
इण्डिया के बहाने हिंदी और अंग्रेजी के कई प्रमुख
अखबारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो
के साथ फुल पेज का विज्ञापन प्रकाशित
करवाया है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर
प्रधानमंत्री पद की गरिमा और पद के दुरूपयोग
को लेकर लोग तीखे सवाल कर रहे हैं और चुटकुले
बना रहे हैं।
शबनम हाशमी ने अपने ट्वीट में राष्ट्रपति से
अपील की है कि वो प्रधानमंत्री को उनके पद
की गरिमा समझाएं।
फेसबुक पर रतनेश यादव नाम के यूजर विज्ञापन
वाली फोटो लगाते हुए तंज करते हैं कि-
अरे घबराईये मत ये शख्स किसी कम्पनी का
प्रचारक या मॅाडल नहीं है ये भारत का
प्रधानमंत्री है।
खैर उन लोगों को बिल्कुल भी शर्म नहीं आ रही
होगी इस बात पर की देश का प्रधानमंत्री किसी
प्राइवेट कम्पनी का प्रचारक बना घूम रहा है जिन
लोगों को मोदी में सुपरमैन या बैटमैन नजर आता
है।।
संजय जोठे सोशल मीडिया पर लिखते हैं-
चाय पियो और जियो ... जियो मेरे लाल!
दिलीप सी मंडल लिखते हैं –
सरजी, आपको सिम कार्ड नहीं बेचना चाहिए
था। अपनी न सही, दुनिया के सबसे बड़े गणराज्य
की इज्जत का तो ख्याल कर लेते। प्रधानमंत्री
तो आते-जाते रहेंगे। पद की गरिमा आपने मिट्टी
में मिला दी।
भारत रत्न सचिन या पद्म विभूषण अमिताभ
बच्चन को ही सिम कार्ड बेचने जैसे काम शोभा
देते हैं.... आपने यह क्यों किया?
सौरभ पन्त ने अपने ख़ास अंदाज़ में ट्वीट किया है

‘नरेन्द्र मोदी रिलायंस जियो को एन्डॉर्स कर रहे
हैं। एक प्रधानमंत्री के लिए किसी ब्रान्ड को
एंडॉर्स करना शोभा दे रहा है, खासकर मोदी जैसे
प्रधानमंत्री के लिए, क्योंकि इसमें रोमिंग फ्री
है।’
अमित तिवारी लिखते हैं –
JIO वाले अपने विज्ञापन में मोदीजी का फोटू
दिखा रहे हैं
अब बस एडोब फोटोशॉप, रेमंड्स और Make My
Trip वाले इनको ब्रांड अम्बेसडर बना लें तो
कैरियर सध जाए..!
अलीम रंगरेज लिखते हैं –
फिर रिलायंस जियो के लिए नया नंबर खरीदना
पड़ेगा क्या करें देश हित में इतना तो करना ही
पड़ेगा .. टार्गेट भी तो दिया है पीएम साहब
को।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं