भयानक सत्य कथा

सत्य कथा

भारत में ‘1st Class’ में पास होने वाले विद्यार्थी टेक्नीकल में प्रवेश लेते है और वो  डॉक्टर या इंजिनियर बनते है

‘2nd Class’ में पास होने वाले BA में admission लेते है और administrator/IAS IPS बनते है और 1st Class वालों को हैंडल करते है

‘3rd Class’ पास होने वाले कही पे भी प्रवेश नहीं लेते है ।

और वो पॉलिटिक्स में जाते है और वो 1st और 2nd क्लास वालो को हैंडल करते है।

‘Fail’ होने वाले भी कही पे भी प्रवेश नहीं लेते है और वो अंडर वर्ल्ड में जा के तीनो पे कंट्रोल करते है।

और जो कभी स्कूल में गए ही नहीं।

वो बाबा-साधू बनते है और उपर लिखे चारो उनके पैर पडते है।

भयानक सत्य कथा समाप्त

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?