भारत एकमात्र ऐसा देश है जहाँ जातिवाद का आठवां अजूबा है

भारत में ज्यादातर लोग दूध भैंस का ही ज्यादा पीते हैं । लेकिन माँ सिर्फ गाय को ही मानते हैं । अर्थात यहां भी रंगभेद और जाति व्यवस्था ।

गाय को माँ मानकर SC, ST और मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा फेलाने वाले गौरक्षक कभी भी मरी हुयी गाय का अंतिम संस्कार नहीं करते ।

ऐसा लगता है कि जब तक गाय दूध देती है । गौरक्षक सिर्फ तभी तक उसे माँ मानते हैं । लेकिन गाय के मरते ही उसे अछुत मान लेते हैं । इसीलिए मरी हुयी गाय को गौरक्षक छूते भी नही हैं ।

भारत में कुछ लोग अपनी टट्टी साफ़ करने से अपवित्र नहीं होते । लेकिन SC और ST को छूने से अपवित्र हो जाते हैं ।

कुछ लोग जूते को छूना पाप नहीं समझते । लेकिन जूते बनाने वाले को छूना पाप समझते हैं ।

अब आप भी हंस लीजिये उन मूर्खों की मूर्खता पर । जो मुर्ख अभी भी SC और ST को अछूत ही मानते हैं।
भारत एकमात्र ऐसा देश है जहाँ जातिवाद का आठवां अजूबा है, जिसकी वजह से हजार समस्याएं उतपन्न हुई है,
आओ जातिवाद को मिलकर खत्म करे और एक सम्रद्ध भारत का निर्माण करे 
*VIPUL KUMAR SOLANKI*

*Jay bhim* *namo budhhay*

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?