Shayari part 13

1 - सिखा दी बेवफ़ाई करना ज़ालिम ज़माने ने तुम्हे , कि तुम जो भी सीख जाते हो हम पर ही आजमाते हो .

2 - ” तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी.., एक हम है कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे

3 - “हमें तो प्यार के दो लफ्ज ही नसीब नहीं ,, और बदनाम ऐसे जैसे इश्क के बादशाह थे हम” !!

4 - खुदा भी अब मुझसे बहुत परेशान है…… रोज़ रोज़ जब से दुआ में तुझे मांगने लगा हूँ… .!

5 - आग लगी थी. मेरे घर को. . .
किसी सच्चे दोस्त ने पूछा -:"क्या बचा है. . ? ?
".मैने कहा -:"मैं बच गया हूँ. . ! !".
उसने गले लगाकर कहा -:"फिर जला ही क्या है।

6 - लगता है इस बार मुझे मोहब्बत होकर ही रहेगी ,
आज रात ख्वाब में मैंने खुद को बरबाद होते देखा है…

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं