Shayari part 10

जिंदगी एक आइना है , यहाँ पर हर कुछ छुपाना
पड़ता है|
दिल में हो लाख गम फिर भी महफ़िल में
मुस्कुराना पड़ता है |
=-=-=-=-=
राज ना आयेगा मुजपर अब कोई भी सितम
तेरा ,
ईतना बिखर गया हू कि दरिंदगी भी तेरी
शमँसार हो जाये .
=-=-=-=-=
जिंदगी आ बैठ , ज़रा बात तो सुन,
मुहब्बत कर बैठा हूँ , कोई मशवरा तो दे।
=-=-=-=-=
मेरी सब कोशिशें नाकाम थी उनको मनाने
कि ,
कहाँ सीखीं है ज़ालिम ने अदाएं रूठ जाने कि
..
=-=-=-=-=
यूँ ही वो दे रहा है क़त्ल कि धमकियाँ..,
हम कौन सा ज़िंदा हैं जो मर जाएंगे..

=_=_=_=_=_=_=_=
उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना
करे ,
हमने बारिश मैं भी जलते हुए मकान देखें हैं…… !!!!!
=-=-=-=-=
जिसे पूजा था हमने वो खुदा तो न बन सका ,
हम ईबादत करते करते फकीर हो गए …!!!
=-=-=-=-=
वो एक रात जला……. तो उसे चिराग कह
दिया !!!
हम बरसो से जल रहे है ! कोई तो खिताब दो
.!!!
=-=-=-=-=
जलते हुए दिल को और मत जलाना ,
रोती हुई आँखों को और मत रुलाना ,
आपकी जुदाई में हम पहले से मर चुके है ,
मरे हुए इंसान को और मत मारना.
=-=-=-=-=
जरा सी चोट से शीशे की तरह टूट गया ,
दिल तो कमबख्त मेरा मुझसे भी बुजदिल
निकला ………

=_=_=_=_=_=_=_=
शायद कोई तराश कर किस्मत संवार दे !
यही सोच कर मैं उम्र भर पत्थर बना रहा !!
=-=-=-=-=
ये भी अच्छा हुआ कि ,
कुदरत ने रंगीन नही रखे ये आँसू .
वरना जिसके दामन में गिरते,
वो भी … बदनाम हो जाता …
=-=-=-=-=
आंसुओसे पलके भीगा लेता हूँ याद तेरी आती है
तो रो लेता हूँ
सोचा की भुलादु तुझे मगर, हर बार फ़ैसला
बदल देता हूँ!
=-=-=-=-=
मैं मर भी जाऊ, तो उसे ख़बर भी ना होने देना
….
मशरूफ़ सा शख्स है , कही उसका वक़्त बर्बाद
ना हो जाये …
=-=-=-=-=
एक ही शख्स था मेरे मतलब का दोस्तों
वो शख्स भी मतलबी निकला ……!!!”

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं