Bluetooth information

bluetooth का प्रयोग अब तो rare हो गया है लेकिन
पहले जब ये तकनीक आई आई ही तो इसने दुनिया के
लिए संचार के लिए नये माध्यम खोल दिए और शुरू के
दिनों में आने वाले mobiles में जब जिस मोबाइल में
यह तकनीक होती थी तो उनके mobile हमारे
मोबाइल के मुकाबले नए युग के लगते थे और मुझे याद है
जब मैं छोटा था लोगो को एक मोबाइल से दूसरे
मोबाइल में गाने और फाइल्स ट्रान्सफर करते देखते हुए
बड़ा अलग और आश्चर्यजनक लगता था तो चलिए
जानते है ये bluetooth technique कैसे काम करती है
और कुछ basic information जानते है –
इसके जरिये आंकड़े , आलेख , और फोटो फाइल्स को
आराम से ट्रान्सफर किया जा सकता है साथ ही ऐसे
wireless voice के लिए use किया जा सकता है जैसे
मोबाइल पर songs सुनने के लिए और calls करने और
receive करने के लिए भी हम bluetooth headset का
इस्तेमाल कर सकते है ऐसे headset में ब्लूटूथ तकनीक से
लेस डिवाइस लगी होती है |
ब्लूटूथ में डाटा ट्रान्सफर के लिए कम फैलाव वाली
रेडियो लिंक नाम की तकनीक को इस्तेमाल करते है
यानि इसमें रेडियो frequency के जरिये डाटा का
ट्रान्सफर होता है हालाँकि यह तकनीक अब wifi
और अन्य तकनीक आने के बाद आउटडेटिड हो चुकी है
लेकिन अब भी basic phones में और smartphones में
भी यह तकनीक आपको दिख जाएगी क्योंकि अब
भी कुछ gadgets में इसका उपयोग होता है खासकर
wireless headset में |
ये है bluetooth information और अधिक
जानकारी के लिए आप हमसे फ्री ईमेल subscription
ले सकते है और हमारे गूगल और फेसबुक page को लाइक
करके भी आप हमसे जुड़ सकते है | अधिक जानकारी के
लिए नीचे कमेन्ट कर सकते है |

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं