उनको बदनाम करने का अधिकार तुम्हें किसने दिया
कश्मीरियों को अपना नहीं सकते तो उन को बदनाम करने का अधिकार तुम्हें किसने दिया है? सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर कर के नफरत तुम फैला रहे हो और इलज़ाम मुस्लिमों के मत्थे फोङ रहे,
ध्यान से देखिये इन दो तस्वीरों को, पहली तस्वीर वो है जिसे सोशल मीडिया पर ये कहकर फैलाया गया की यह काश्मीरी महिलाएं हैं जो हाथों में पत्थर लेकर सेना पर हमला कर रही हैं,
सुबह एक नयुज पोर्टल द्वारा मुझे पता लगा कि यह तस्वीर झुटी है , मैने इस तस्वीर की पङताल की और जब ट्वीटर द्वारा यह तस्वीर मिली तो हकीकत बिल्कुल ही अलग निकली ।
ये फोटो 12 नवम्बर 2015 में ट्वीट किया गया था जैसा की देखने से ही पता चलता है की फोटो में जो लड़कियां दिखायी गयी है वो कश्मीरी लड़कियों का पहनावा नही है, ये फोटो तो फिलिस्तीन का है जब पिछले वर्ष उनके देश पर इजराइल ने हमला किया था स्कूल कॉलेज और अस्पतालों को निशाना बनाकर इजराइल ने हजारों लोगो को मौत की नींद सुला दिया था, फोटो में इजराइल का विरोध प्रदर्शन के दौरान का है जब इसरायली आर्मी ने विरोध कर रहे फिलिस्तीनियों पर गोली चला दी थी और विरोध में उनपर पथराव हुआ था तब जैनुलाब्दीन नामक व्यक्ति ने इसे twitter पर पोस्ट किया था जिसको आप इस तस्वीर में देख सकते हैं। अब भी आप अगर नहीं समझे कि कश्मीरियों को बदनाम करने के लिए यह लोग किसी भी हद तक गुजर सकते हैं तो आपको खुद के अंदर झांकने की आवश्यकता है की कहीं आपके अंदर इन्सानियत की जगह दरिंदगी तो नहीं छुपी बैठी है न ?
Comments
Post a Comment