आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित हम है.

मेरे भाइयो तुम्हे एक बात बताता हूँ।
1- ये जो ISIS वालो को धड़ाधड़ अरबी बोलते देख कर सोचते हो की इतनी अच्छी अरबी बोलता है सब तो मुस्लमान ही है तो जरा विकिपीडीया की साइड पे जाके देखो यहूदियो की दूसरी सरकारी भाषा अरबी है पहली हिब्रू।
2- और जिस तरह बिस्मिल्लाह पढ़ के शराब पीने से शराब हलाल नही हो जाता उसी तरह अल्लाह हु अकबर कह के किसी मासूम को मारने से ये गुनाह सही नही हो जाता और ये दाढ़ी रखना और पीछे झंडा लगाना तो वाकई नामुमकिन सा काम है।
3- कभी सोचा है कि सद्दाम हुसैन के राजधानी में गुसने वाली फ़ौज,जिसके पास दुनिया की सबसे ताकतवर हवाई लड़ाकू फ़ौज है उनको रक्का और तिकरित में ट्योटा की चमचमाती गाड़ियों से जुलुस निकालने वाले आतंकवादी क्यों नही दीखते?
4- कभी सोचा है कि तेल के कुओ से अरबो डॉलर कमाने वाले isis के आतंकियों से तेल खरीदता कौन है? कभी सोचा है कि इन तेल के प्लांटो पर हमले क्यों नही करते ये नाम निहाद आतंकियों से लड़ने वाले? कभी सोचा है कि जब रशिया ने एक तेल के प्लांट पर सीधा हवाई हमला किया तो रशिया पर कई आर्थिक बैन लगा दिए गए?
5- कभी सोचा है सीरिया से हजारों मिल की दुरी पर बसे बांग्लादेश,पाकिस्तान­,इराक में isis हमले कर देता है,लेकिन 50 मिल की दुरी तय कर के एक पहाड़ी पार कर के इजराइल पर उससे एक हथगोला नही फेंका जाता,जबकि इजराइल मुसलमानो का खुला दुश्मन है?
6- कभी सोचा है कि 95 % मुसलमानों को मारने वाले isis मुसलमान कैसे,कभी सोचा है कि ईद जैसी ख़ुशी के दिन मस्जिदों में बम फोड़ने वाले मुस्लिम कैसे? कभी सोचा है कि मदीने में वो भी रमजान के महीने में वो भी आका सल्लाहुअल्हिवासल्लम के मस्जिद में बम फोड़ने वाला मुसलमान कैसे?
7- अगर नही सोचा तो अब सोचो। क्योंकि अगर मुसलमान हथियार उठाएगा तो सीधा फिलिस्तीन को जायेगा और कहि नही।
बस करो,आतंकवाद से सबसे ज्यादा पीड़ित हम है और हमें ही आतंकी बना डाला?
सोचो,इंसानी दिमाग बाकि है तो सोचो।
सौ- सलिमभाई राजस्थान

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं