दुबारा भारत के टुकड़े कराने में लगें हैं
जब कभी भी देश में या किसी प्रदेश में चुनाव की सुगबुगाहट होती है
तो भाजपा व इनके र्कणधारों को,धार्मिक व सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की खुजली होने लगती है।
और आकलन करते हैं किस जाति या धर्म के लोगों को कहां किस से भिड़वाया जाए।
इस तरह करने के बाद फिर भले व हितैषी बनने की कोशिश करते हैं।
भोली भाली जनता इनकी बातों में आ जाती है।
अब इन्हें यू पी मे कैराना व शामली कस्बा नजर आ रहा है। यह भाजपा दुबारा भारत के टुकड़े कराने में लगें हैं।
Comments
Post a Comment