आश्रम या आतंकवादी कैम्प ???

अगर ये सत्याग्रही हैं तो आतंकवादी कैसे होते है ?
289 एकड़ में अवैध कब्जे को हटाने गए 2 पुलिस अधिकारियों को शहीद कर दिया जाता है, सैकड़ों की संख्या में तमंचे, राइफलें और बम बरामद होते हैं।
कहाँ है कानून व्यवस्था और कहाँ गए वो राष्ट्रवादी जो मालदा के हुड़दंग पर नंगा नाच रहे थे ? (मालदा की घटना भी निंदनीय थी, जिसका मैंने तब भी विरोध किया था)
क्या देश में अब अपराध की गंभीरता का आँकलन जाति-धर्म, संगठन या वस्त्रों के रंग के आधार पर होगा ?
क्या सचमुच मेरा देश बदल रहा है ?
क्या सचमुच मेरा देश आगे बढ़ रहा है ???

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?