आप अभी भी पुरातन काल में जी रहे हो ..
मकान पर टंगी मिर्च और नींबू,,,,
घर पर टंगा मुखौटा,,,,,
बच्चे के मुंह पर लगा नजर का टीका,,,,,,,
गाड़ी के पीछे टंगी जूतियाँ,,,,,,
और
बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला,,,,
जैसे लिखे वाक्य ये दर्शाते हैं कि
अभी आप मानसिक रूप से कमजोर हो।
आप अपने अन्दर से ही भयभीत हो।
जो आपने देखा ही नही उससे डरे हुए हो।
आप अपनी नाकामयाबी के लिए
दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हो।
आपका अपने कर्म से ज्यादा
भाग्य पर विश्वास है और आप
भाग्य के आगे हार मान चुके हो।
आप अपनी सफलता के लिए टोने
टोटके पर विश्वास करते हो।
आप किसी भी दुर्घटना को
दूसरे की बुरी नजर से जोड़कर
देखते हो।
आप अभी भी पुरातन काल में जी रहे हो .......
इसी को मानसिक गुलाम कहते हें।
Comments
Post a Comment