अगर किसी भगवान् में सच्चाई है तो मुझे आस्थिक बनायें.
कण कण में भगवान है |
✍किसी ने कहा की तुम नास्तिक हो ???
✍हां मै नास्तिक हु हमेशा रहूँगा
अगर किसी भगवान् में सच्चाई है तो मुझे आस्तिक बनाये
जब कोई राक्षस भगवान् को ललकारता है तो भगवान् किसी न किसी रूप में आते थे मै भी राक्षस हु मै भी ललकार रहा हु आओ लड़ो मुझसे
तुम्हारे पास ये हतियार है तो मेरे पास ✍✍✍ये है
1-भगवान तो हर जगह होता है... फिर एक्सीडेंट क्यों होता है?
2-भगवान तो हर जगह होता है... फिर बलात्कार क्यों होता है?
3-भगवान तो हर जगह होता है... फिर चोरी लुटमार क्यों होती है?
4-भगवान तो हर जगह होता है... फिर धर्म के नाम पे दंगा क्यों होता है?
5-भगवान तो हर जगह होता है... फिर गरीब भूखा क्यों होता है?
6-भगवान तो हर जगह होता है... फिर छोटा बच्चा दूध के लिये क्यों रोता है?
7-कहा है फिर ये भगवान???
क्या इसको औरतो की चिंखे सुनाई नही देती?
8-क्या बच्चो की खामोशी दिखाई नही देती?
9-सरहद पर गोलीयों की बौछार सुनाई नही देती?
10-या फिर हमारी तरह ही ये भी डर के बैठा है गुंडो से?
11-या फिर इसको मंदिर मस्जिद का सोना और खाना ही पसंद है. बाकी उसे किसी से क्या मतलब. क्यों?
✍जो मेरे सवालों का जबाब देगा उसको मै भगवान् से बड़ा समझूंगा या भगवान् खुद मेरे सवालों का जबाब दे..
Comments
Post a Comment