मैं मोदी को अच्छा कैसे समझूं??

1. जो अपने भाई बहनों व परिवार का न हो सका वो देश का कैसे?
2. जो पति धर्म न निभा सका।
3. जिसने पत्नी छोड़ कर दो घरों को सदा के लिए दुखी किया।
4. प्रधानमंत्री बनने के लिए जिसने झूठे वादे किए।
5. जो दिखावा करता है कि देश के लिए काम कर रहा हूं पर विदेश में घूम कर जनता का पैसा बरबाद कर रहा हो।
6. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने से डरता हो।अौर मौका मिलते ही नवाज़ की माँ के पांव पड़ता हो।
7. अपनी पार्टी के भ्रष्ट सांसदों पर कोई कार्रवाई न करता हो।
8.झूठे आंकड़ों से गुमराह करता हो।
9. काले धन व धारा 370 पर जिसे सांप सूंघ जाता हो।
10. देश द्रोही पार्टियों व drug supporting पार्टी से गठबन्धन करने पर परहेज नहीं करता हो।
11. देश में जातिवाद को बढ़ावा देने वालों का सहयोग लेता व देता हो।
12. तेल व गैस दुगने दाम पर बेचकर देश को लूट रहा हो।
13. मीडिया को खरीद कर अपना झूठा प्रचार करता हो।
14. अभिमानी हो।
15. जनता की न सुनकर अपने मन की ही बात करता हो।
16. जो अपनी शिक्षा के बारे में बोलता कुछ और लिखता कुछ हो।
17.जो माँ बाप की गरीबी का बखान कर सुर्खियाँ बटोरने में लगा हो।
18.जो माँ बाप की मदद करने के समय परिवार व पत्नी छोड़ कर घर से भाग या भगा दिया गया हो।
19.जो पहले स्वदेशी का राग और अब FDI, पहले GST का विरोध व अब प्रशंसा, जय किसान का नारा दे कर किसानों को आत्महत्या के लिए विवश वाला महौल पैदा करता हो।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?