बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को अपने जीवन में उतारने के लिए हमें क्या करना होगा

कोई बहुत बड़ी कुर्बानी नहीं देनी है कोई भूख हड़ताल कोई आंदोलन किसी का झंडा लेकर पीछे चलना इन सब की कोई जरूरत नहीं है..
हम प्रतिदिन इनकी बातों पर अमल करके और अपनी दिनचर्या में उन बातों को शामिल करके साहब के मिशन को आगे बढ़ा सकते हैं
बाबा साहब के विचारों पर चलकर ही हम लोग उन्नति कर सकते हैं और इसमें हमें कुछ खोना नहीं है केवल और केवल पाना ही पाना है
यकीन मानिए बाबा साहब के विचार चल बहुजन इस देश का इतिहास बदल सकता है
हम एक-एक करके प्रतिदिन का नियम बनाए हैं कि हम बाबासाहब के विचारों को अपने जीवन में उतारेंगे....
आज से हम निश्चय करते हैं कि परंपराओं के नाम पर जो हम ब्राह्मणों का पेट भरते हुए आ रहे ब्राह्मणों को और मंदिर में दान देना हम बंद करेंगे
अपने मां बापू के अलावा और किसी भी भगवान के आगे हम नहीं झुकेंगे

जय भीम, जय प्रभुद्धभारत

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?