Shayari part 101
1. तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो, सिवाय उस इंसान से..
जो तुम्हारी ख़ुशी के लिएे जान बूझकर हार जाता हैं
जो तुम्हारी ख़ुशी के लिएे जान बूझकर हार जाता हैं
2. हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो।
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो।
3. चाहते थे जिसको हम उसके दिल बदल गए,
समुंदर तो वो ही था लकिन साहिल बदल गए.
कत्ल ऐसा हुवा हर बार किस्तों में मेरा,कभी
खंजर बदल गए तो कभी कातिल बदल गए.
समुंदर तो वो ही था लकिन साहिल बदल गए.
कत्ल ऐसा हुवा हर बार किस्तों में मेरा,कभी
खंजर बदल गए तो कभी कातिल बदल गए.
4. वो बोली I Hate You, मेरी कसम खाकर बोलने को कहा तो पगली रोने लग गयी..
5. तुझसे नफरत बहुत जरुरी थी,
ये ना करते तो तुझसे प्यार हो जाता...।
ये ना करते तो तुझसे प्यार हो जाता...।
6. इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ ,
गम रहे, दम रहे, फ़रियाद रहे, या तेरी याद रहे...!
गम रहे, दम रहे, फ़रियाद रहे, या तेरी याद रहे...!
7. सीली-सीली हवा, कोई पैग़ाम तो ला......
दिल नहीं लगता उनके बिना, मेरे नाम एक सलाम तो ला.
दिल नहीं लगता उनके बिना, मेरे नाम एक सलाम तो ला.
8. याददाश्त बढाने की दवा तो सारी दुनिया बनाती है,
कोई ऐसा हकीम बता दो जो तुम्हे भूलने की दवा बनाता हो..
कोई ऐसा हकीम बता दो जो तुम्हे भूलने की दवा बनाता हो..
9. अजीब जुल्म करती है तेरी ये यादें....
सोचू तो बिखर जाऊँ...ना सोचू तो किधर जाऊँ.
सोचू तो बिखर जाऊँ...ना सोचू तो किधर जाऊँ.
10. हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम..!
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम..!
Comments
Post a Comment