प्रथम प्रधानमंत्री गायब? Part 2

पाठ्यक्रम में बदलाव के बाद अब स्कूली बच्चे
अकबर
नहीं बल्कि महाराणा प्रताप को महान पढ़ेंगे. साथ
ही चाणक्य द ग्रेट, वीरांगना
हाड़ीराणी, धेनु
महिमा के बारे में जानेंगे.
किस तरह से पढ़ाया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी का चमत्कार?
कक्षा छह की अंग्रेजी की किताब में स्वच्छ भारत
अभियान का लोगो भी दिया गया है.
क्लीन इंडिया अवर रूल शीर्षक वाले इस पाठ में स्वच्छता
के नियम बताए गए हैं. आठवीं की
संस्कृत की पुस्तक
में तेरहवा पाठ 'स्वच्छम् भारतम्' है. इसमें स्वच्छ
भारत का महत्व बताया गया है. इसमें लिखा गया है
कि यह अपने प्रधानमंत्री का चमत्कार है कि हर
कोई स्वच्छता के लिए जुटा हुआ हैं.
इतिहास में विशेषतौर पर 'दृढ़ निश्चयी
सरदार'?
आठवीं की इतिहास की पुस्तक में तो स्वतंत्रता
संग्राम में योगदान पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की
सचित्र जानकारी है. वहीं 5वीं की हिंदी की
पुस्तक में 'दृढ़ निश्चयी सरदार' शीर्षक से सोलहवें
पाठ में विशेष उल्लेख किया गया है.
किस वीर रानी की गाथा हुई शामिल?
आठवीं में की किताब में 'द ब्रेव लेडी ऑफ
राजस्थान' के साथ 'चाणक्य द ग्रेट' पाठ भी
शामिल किया गया है. इससे पहले इसमें अकबर को महान लिखा जाता था.
स्कूल में पढ़ेंगे गीता का पाठ और गाय की
महिमा?
कक्षा 8 की संस्कृत की किताब 'रंजिनी' में 'धेनु
महिमा' शीर्षक से गाय पर विशेष पाठ है जिसमें
गाय का महत्व बताया गया है.
वहीं 'गीताअमृतम्'
पाठ भी है जिसमें भगवत गीता का उल्लेख करते हुए 10 श्लोक दिए गए हैं.

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं