गर्व से कहेते की हम हिंदू हैं, क्योंकि??
1- सती प्रथा सिर्फ़ हमारे यहाँ होती थी, बच्चे चाहे भीख माँगे ये कोठे पर पलें, पर पत्नी को पति के साथ ही जलना होता था I
2- जन्म से छोटा बड़ा सिर्फ़ हिंदू धर्म मे तय होता है I
3- आप पढ़ेंगे या नाली साफ करेंगे, ये भी जन्म से तय होता आया I
4- आप इज़्ज़तदार हैं या बीज़्ज़ती बर्दाश्त करने की मशीन, ये भी जन्म से हिंदू तय करता है I
5- आप क्या करेंगे, ये भी हिंदू धर्म जन्म से तय कर देता है I
6- अगर आप पुजारी हैं तो मज़े ही मज़े, दलितों की कन्याओं को पसंद करके उन्हे मंदिर मे देवदासी के नाम पर रखकर उनका यौन शोषण हिंदू के अलावा कौन कर सकता है?
7- दहेज जैसा महान कार्य हमारे धर्म मे बड़ी सादगी से होता है I
8- हम महिला की पत्थर की मूर्ति पूजते हैं, पर किस देश मे 10 साल मे 5 करोड़ कन्याओं की भ्रूण हत्या हो सकती है? जी हाँ, हिंदुत्व मे!!
9- जातिप्रथा हमारी सबसे बड़ी खोज है I
10- बाल विवाह तो हमारी शान हैं I
11- अमीरी-ग़रीबी भी हमारे यहाँ जाति से ही होती है भाई साहब!!
12- ज़मींदार भी यहाँ जाति के आधार पर होते थे I
13- हमने बहुत सी खोज की, पर उनका कोई उपयोग समाज के लिए नहीं किया I
14- हमने जैसे लोगों को वेद पढ़ने से रोका, वैसा कोई कर सकता है? इसलिए हिंदू महान हैं?
15- हम तो बलात्कार भी करते हैं और शिकायत करने वाले को उल्टा टंगवा देते हैं, सिर्फ़ तालिबान ही हमारी टक्कर का हो सकता है...
16- हमने दलितों को स्कूलों मे नहीं घुसने दिया, क्या कोई धर्म हमारी बराबरी कर सकता हैं?
बहुत कुछ है मेरे पास तुम्हारी धज्जिया उड़ाने को, बस अभी इतना हीI हिंदू धर्म महान है, क्योंकि यहाँ:
-बच्चा हो तो ब्राह्मण को पैसे खिलाओ I
–नाम रखो तो ब्राह्मण को पैसे खिलाओ I
–गृह प्रवेश करो तो ब्राह्मण को पैसे खिलाओ I
–पाठ करवाओ तो ब्राह्मण को पैसे खिलाओ I
–कथा करवाओ तो ब्राह्मण को पैसे खिलाओ I
–मंदिर जाओ तो ब्राह्मण को पैसे खिलाओ I
–शादी हो तो ब्राह्मण को पैसे खिलाओ I
–कोई मर गया हो तो भी ब्राह्मण को पैसे खिलाओ!! ब्राह्मण क्या तेरे घर आता है पैसे माँगने? नहीं भाई, घर आना पड़ा तो लूट काए की, उन्होने तो ऐसा समाज रचा है की अगर उसे ना बुलाओ तो तुम्हारे काम ही समाज मे अवैध हैं!!
हिंदू धर्म महान है क्योंकि यहाँ धर्म के नाम पर लूटने की-
-निर्मल बाबा को छूट है I
-असाराम बापू को छूट है I
–सुधांशु महाराज को छूट है I
–दाति महाराज को छूट है I
–इच्छधारी बाबा को छूट है I
और कितने ही बाबा धर्म के नाम पर दुकान खोल लो, सबको छूट है... हिंदू धर्म महान है क्योंकि इसकी संस्था संघ, अँधा है, वो सिर्फ़ धर्मांतरण पर बोलता है.. हिंदू होते हुए आप जो मर्ज़ी अधर्म करो, सबकी छूट है I आप भी उसी धर्म की नैया मे सवार हो, लूटो तुम भी बाबा बन जाओ
Comments
Post a Comment