नकल मे अकल चाहिये

गुजरात यूनिवर्सिटी ने मोदी के लिये नकली M.A का सर्टिफ़िकेट तो बना दिया, मगर नकल मे जो अकल चाहिये जो नही हो पाया.कुछ बाते :
1) मोदी का जन्मदिन 29 अगस्त दिखाया गया है जबकि मोदी आजकल अपना जन्मदिन 17 सितम्बर को मना रहे हैं
२) मोदी के BA का कोई रिकार्ड नही है गुनरात यूनी के पास. आप कही मे मास्टर्स मे दाखिला लोगे तो आपको ग्रैजुएशन के मारकशीट तथा सर्टिफ़िकेट जमा करना होता है. फ़िर मोदीका दाखिला कैसे हो गया? क्या अंगूठा छाप भी गुजरात यूनी मे सीधे मास्टर्स के कोर्स मे दाखिला ले सकता है.
3) मोदी के साथ जो बाकी लोग है सारे के जन्मदिन 1947 से 1950 के पास दिखाया गया है. उस साल ऐसी क्या बात थी कि सारे बुजुर्ग लोग मास्टर्स का कोर्स कर रहे थे? अमूमन 25 साल से पहले ही लोग मास्टर्स की डिग्री ले लेते हैं

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं