मेरा देश बदल रहा है,

मेरा देश बदल रहा है,
चाय बेचने वाला जहाज से ही नहीं उतर रहा है•
मेरा देश बदल रहा है,
काला धन मांगने वाले का व्यवसाय चल रहा है•
मेरा देश बदल रहा है,
तड़ीपार के नक्शे कदम पर चल रहा है•
मेरा देश बदल रहा है,
12th फेल शिक्षामंत्री के इशारों पर देश का पढ़ा लिखा युवा तड़प रहा है•
मेरा देश बदल रहा है,
व्यापमं घोटले का गवाह मर रहा है•
मेरा देश बदल रहा है,
चीन देश की तरफ बढ़ रहा है•
मेरा देश बदल रहा है.
पाकिस्तान को बात - बात पर मिटा देने वाला - पाकिस्तान जा कर चरण वंदना कर रहा है
मेरा देश बदल रहा है
चीन को धमकी देने वाला अब चीनी के साथ झूला झूल रहा है
मेरा देश बदल रहा है
पाकिस्तान को धमकाने वाला अब पाकिस्तानी साड़ी का आशिक है
मेरा देश बदल रहा है
अब आधार कार्ड + GST + FDI  को देश की गद्दार योजना बताने वाला गद्दार अब इसे देशप्रेम बता रहा है |
मेरा देश बदल रहा है
अब लोकपाल मांगनेवाले राज्यपाल बन कर मजे ले रहे हैं
मेरा देश बदल रहा है
नकली डीग्री वाले देखो राजा बन कर बैठे हैं
मेरा देश बदल रहा है
७० - ८० वाली दाल अब  रो- रो कर २०० में खरीद रहे है
मेरा देश बदल रहा है
रेल में बच्चों के टिकट का पैसा ले कर भी उनको सीट नही देना होगा
मेरा देश बदल रहा है
महेबूबा मुफ्ती अगर ABVP पर प्रतिबंध लगाये - तो देशप्रेम कहलायेगा
मेरा देश बदल रहा है
व्यापम के ५० और झाबुआ के ९० हिन्दूओं के हत्यारों के शासन भी  रामराज कहलायेगा
मेरा देश बदल रहा है
झूठ और जुल्म के विरोधीओं को देशद्रोह में जेल में बंद किया जा रहा है
मेरा देश बदल रहा है
चड्डी गैंग अब देश वासियों को आपस में लडा रही है
मेरा देश बदल रहा है
सत्ता के खातिर अब देश को नफरत की चिता पर सुला रहा है
मेरा देश बदल रहा है
कुर्सी पर बैठा अब भगवान राम को भी ठग रहा है
मेरा देश बदल रहा है,

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?