बच्चे पैदा करने के अजीबो गरीब तरीके

जानिए बच्चों को पैदा करवाने की अजीबोगरीब Technology,  जो संसार में किसी देश में नहीं पायी जाती
ब्रह्मा ने ब्राह्मण को अपने मुँह से पैदा किया
छत्रिय को भुजाओ से
वैश्य को जाँघो से और
शुद्र को अपने पैरों से
राम लक्षमण भरत शत्रुघ्न उनकी माताओ के द्वारा खीर खाने से पैदा हुए
राजा जनक का एक नग्न स्त्री को देखकर वीर्य टपक गया जो धरती में गिरा अगले दिन सीता एक बलीहारे के खेत में पायी गयी
हनुमान के पसीने से एक मादा मगरमच्छ pregnant हो गयी और उसने मगरध्वज को जनम दिया
हनुमान की को पवन ने हनुमान की माता अंजनी को गर्भवती किया हनुमान हवा में पैदा हो गए
कमल से ब्रह्मा पैदा हुए
फिर ब्रह्मा ने अपनी पार्शव ( पसलिया ) रगड़ी तो दाई पसलियों से विष्णु और बाई से शिव पैदा किया
इसी कड़ी में शिव ने अपने माथे का पसीना पोछकर जमीन की तरफ झटका तो विष्णु और अपनी जाँघ रगड़ी तो ब्रह्मा पैदा हुए
पार्वती ने मिट्टी से गणेश की निर्माण किया
विष्णु की नाक से सूअर का जन्म हुआ
पांडवो की माता जंगल में गयी तो पाँच पांडवो का जन्म हुआ
असुरों के अतिक्रमण की वजह से त्रिदेवों ब्रह्मा विष्णु महेश की भौहे तन गयी और तीनो देवों के मुख से एक तेज निकला जो एक हो गया और वैष्णवी (दुर्गा ) का जन्म हुआ ???
आखिर ये है क्या ? ये क्या संस्कृति है ?? ऐसी गप्प टल्लों को क्यों थोपा गया ??
मकसद साफ था केवल इन गप्पों को लिखने वाला श्रेष्ठ था बाकि सब मानसिक गुलाम।
लेकिन अब तो बाबा साहेब की ऐसी अनुकम्पा हुई है कि गप्पी बेकार है बाकि सभी आज़ाद हैं।
" "जागो बहुजन जागो" जिन पाखंडियों की पाखंडी व्यवस्था ने तुम्हें सदियों तक जानवर बना रखा,
धिक्कार है तुम पर अगर ऐसी गंदी व्यवस्था को आज भी मान रहे हो तो।पढ़े लिखे होने का परिचय दीजिये ।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं