दो साल जनता बेहाल

केंद्र मे भाजपा नीत मोदी सरकार के आज दो वर्ष पूर्ण हो चुके हे...आपके सामने पेश हे इन दो वर्षो में देश व जनता के हित में सरकार में बेठे लोगो की मानसिकता के हिसाब लायी गयी महत्वकांक्षी योजनाये जो इस प्रकार हे...
1. लव जिहाद
2. घर वापसी
3. झाड़ू अभियान
4. दादरी कांड
5. रोहित वेमुला
6. नेशनल हेराल्ड
7. जे एन यू में कन्हैया
8. हिन्दूओ को 10 बच्चे पैदा करने की योजना
9. अगस्ता वेस्टलेंड
10. जीजा साला योजना
यह सारी योजनाये देश की जनता की सूझ बुझ से असफल हो गई...वर्ना आज भारत विश्वगुरु बन गया होता...इसके अलावा चुनावी सारे वादे....एक से बढ़कर एक जुमले हो गए हे...जेसे कालाधन, धारा 370, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जनलोकपाल, आतंकवाद, पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देना, एक सर के बदले 10 सर लाना, गोमांस पर प्रतिबन्ध, सबका साथ सबका विकास, गंगा सफाई आदि अनेक जुमले... देश को मिले मोदी के श्री मुखारविंद से...कुल मिलाकर दो साल सिर्फ व्यर्थ के विवादों से, प्रचार प्रसार और बड़ी बड़ी डींगे हांककर जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाने में ही निकल गए....जय हिन्द

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?