मोदी जी की डिग्री मुजे तो फर्जी लगती है
१. भारत मे पहला कंप्यूटर आने के पहले ही मोदीजी की डिग्री कंप्यूटर से प्रिंट हुई ,
२. जिस फॉन्ट को माइक्रोसॉफ्ट ने १९९२ मे विकसित किया वो मोदी जी डिग्री मे १९७९ मे प्रयोग हो चुका था ,
३. इंटाएर पोलिटिकल साइंस मे पूरी दुनिआ मे सिर्फ मोदी जी को डिग्री मिली हुई है उस विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने भी ये सब्जेक्ट पहली बार सुना है ,
४. संडे को मोदी जी को डिग्री दिलवा दी,
५. मोदी जी को डिग्री देने के पहले और देने के १० साल बाद तक बेचारे कर्मचारी हाथ से ही डिग्री लिखते रहे सिर्फ़ मोदी जी के लिए सुपर कंप्यूटर मंगवाया गया था , बेचारे कर्मचारी
६.मोदी जी ने अकेले एडमिशन लिया और अकेले ही एग्जाम दिया इमरजेंसी के टाइम मे जब वो भूमिगत थे शायद डेल्ही यूनिवर्सिटी का एक भूमिगत एग्जाम रूम है गुजरात मे
वाकई तन मन धन से भक्त जुटे है मोदी जी को डिग्री दिलवाने मे बस अक्ल की कमी रह गई
Comments
Post a Comment