रामसेतू बनाने की क्या जरूरत पड़ी..??

रावण बिना किसी पुल के लंका से पंचवटी के जंगल जाकर सिता का हरण करके लंका ले गया,
जबकि राम को वहा से लंका जाने के लिए पुल बनाना पड़ा..
जब रावण को पुल की जरुरत नही पड़ी तो राम को क्यू .??
जबकी राम तो भगवान था भगवान तो कुछ भी कर सकता हे खैर..
अब अंधभक्त लोग कहेंगे की, रावण के पास पुष्पक विमान था,
तो फिर राम के पास भी तो उड़ने वाला हेलिकॉफ्टर बंदर (हनुमान) था, जो पहाड़ लेकर उड़ सकता था वो पहाड़ पर वानर सेना ओर भालू सेना को लेकर भी तो उड़ सकता था, फिर रामसेतू बनाने की क्या जरूरत पड़ी..??
मेंन्टोस की गोली खाओ दिमाग की बत्ती जलाओ.. अंधविश्वास भगाओ

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?