कोई झूठे जुमले बोलकर प्रधान मंत्री बनने की हिम्मत नहीं करेगा
दोस्तों एक बात आजतक समझ में नहीं आई कि लोगों को... माता जी आती है, बालाजी आते है, भूत पलीत आता है, चुड़ैल आती है, पितर आते है, पर........
लोगों में बाबा बी० आर० अम्बेडकर क्यों नहीं आते ?
भगत सिंह क्यों नहीं आते ?
चंद्रशेखर आजाद क्यों नहीं आते ?
लक्ष्मी बाई क्यों नहीं आती ?
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस क्यों नही आते ?
शिवाजी और महाराणा प्रताप क्यों नहीं आते ?
बाबासाहब बी० आर० अम्बेडकर क्यों नहीं आते ?
यकीन मानिये जिस दिन ये लोग आने लग गये किसी का भी भारत में झूठे बायदे करके प्रधान मंत्री बनने का साहस नहीं होगा कोई भी माई का लाल देश की जनता को काला धन, मेक इन इंडिया, अच्छे दिन , 15-15 लाख , गंगा सफाई , सबका साथ सबका बिकास ,स्वच्छता अभियान , डीजल पेट्रोल , जेसे झूठे जुमले बोलकर प्रधान मंत्री बनने की हिम्मत नहीं करेगा....
॥वंदेमातरम्॥
जय भीम जय भारत
Comments
Post a Comment