तभी हमारा देश महान बनेगा

भारत की 125 करोड़ की आबादी में से 100 करोड़ से ज्यादा आबादी तो SC+ST+OBC, मुस्लिमों, सिखों, ईसाईयों, बौद्धों और पारसियों की है ।

भारत के ज्यादातर SC, ST, OBC, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और पारसी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के खिलाफ हैं ।

लेकिन कुछ मूर्ख सवर्ण हिन्दू अपनी हरामखोरी और सत्ता के चक्कर में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं ।

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की जिद पूरे देश को गृह युद्ध में फंसा देगी । उसके बाद हर तरफ लाशें ही लाशें होंगी । हर तरफ बर्बादी ही बर्बादी होगी ।

अगर भारत में गृह युध्द हुआ तो भारत की सारी महिलायें भी मुश्किल में पढ़ जाएंगी । जिनमे सवर्ण हिंदुओं की माँ, बहन और बेटियां भी शामिल होंगी ।

इसीलिए सवर्ण हिंदुओं को अपनी मूर्खता छोड़ देनी चाहिए । बल्कि भारत की एकता, अखण्डता और धर्म निर्पेक्षता को मज़बूत करना चाहिए ।

हम सबको मिलकर भारत मे एकता लाने के प्रयास करने चाइए तभी हमारा देश महान बनेगा !!

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं