वर्ल्ड पासवर्ड डे: इन 25 पासवर्ड का भूलकर भी ना करें कभी इस्तेमाल

मौजूदा दौर में वेबसाइट और मेल हैकिंग आम बात हो गई है. ऐसे में अपने फाइल और गोपनीय चीजों को हैकरों से बचाना बड़ी चुनौती है. खासकर सही और सुरक्षित पासवर्ड इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो गया है.
यह बेहद आवश्यक हो गया है कि कैसे आप सही और मजबूत पासवर्ड बनाएं जो आसानी से हैकरों के हत्थे ना चढ़ सकें. पासवर्ड बनाते वक्त इसका ध्यान रखें वह कैरेक्टर, नंबर और वर्ड का उपयोग करें. खासकर कभी भी अपने बर्थडे, गर्लफ्रेंड, कार नंबर जैसी चीजों को कभी पासवर्ड ना बनाएं. खासकर '123456' की तरह कोई भी लगातार नंबर को कभी पासवर्ड ना बनाएं.
इन 25 पासवर्ड का भूलकर भी कभी इस्तेमाल ना करें. ये कॉमन पासवर्ड हैं और जो आसानी से हैकर के हाथ लग सकते हैं.
123456, password, 12345678, qwerty, 12345, 123456789, football, 1234, 1234567, baseball, 1234567890, abc123, 111111, 1111, 1qaz2wsx, dragon, master, monkey, letmein, login, princess, qwertyuiop, solo, starwars, abc

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं