कौन सा हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते हैं..

क्या कोई बतायेगा.....
कौन सा हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहते है आप....
जहाँ एक जाति को सौ प्रतिशत केवल हराम खोरी का आरक्षण था...
जिसने अपने लिए लिखा था कि यदि वह मेहनत करेगा तो सबसे नीचे चला जायेगा....
जहाँ केवल एक जाति को ऊपर वाली जाति की रक्षा और बाक़ी को लूटने का सौ प्रतिशत आरक्षण था.....
जहाँ केवल ऊपर की दो जातियों को मिलकर बाक़ी की सभी जातियों को लूटने का अधिकार था.....
जहाँ ऊपर की तीनों जातियों को मिलकर बहुसंख्यक मेहनतकश लोगो को लूटने का अधिकार था......
जहाँ पच्चासी प्रतिशत लोगो को धन धरती सम्मान का कोई अधिकार नही था.....
जहाँ लोगो कोअपनी बेटियों को अफ़ीम देकर या दूध मे डुबोकर मार देना धर्म सम्मत था....
जहाँ पत्नि को पती के साथ ज़बरन चिता मे जलाना धर्म सम्मत था.....
जहाँ शादी के बाद पत्नी का पंडे पुजारी से पहले शुद्धीकरण करवाना ज़रूरी था.....
जहाँ पहले पुत्र को गंगा मे फेंकना और पुत्री को मंदिरों मे दान देना ज़रूरी था......
जहाँ विधवा माँ बहन मंदिरों की सम्पत्ति हो जाती थी......
आख़िर आप कबतक ब्राह्मणो की मान्सिक गुलामी मे जीते रहोगे,,,,,,,,???
क्बतक बी जे पी को या कांग्रेस को जिताना चाहते हो....???
क्यों मनुवाद को ज़िन्दा रखना चाहते हो.....????
तुम्हारी लड़ाई पहले बुद्ध लड़े ,फिर मुग़ल लड़े ,अंग्रेज़ लड़े ,अम्बेडकर लड़े ,कर्पूरी लड़े ,जेपी लड़े ,लोहिया लड़े ,.....????
तुम्हे रामायण महाभारत से लेकर दयानन्द ,रामानन्द, हॉथीनन्द, घोडानन्द, गधानन्द सभी ने ठगा....
गांधी , नेहरू, मोदी,और अब कन्हैया ठगेगा....
तुम कब तक ठगते रहोगे.....????
तुम अपनी लड़ाई लड़ना कब सीखने वाले हो....?????
कब तक जाति को एकजुट करने के चक्कर मे उल्झे रहोगे ...????
ब्राह्मण, क्षत्रिय की तरह वर्ण कब बनाओगे......?????
कबतक दूसरो को दोश देते रहोगे,,,,,,,???
कबतक अपनी अपनी जाति मे पैदा होने का गर्व करोगेऔर दूसरी जाति को नीच और अपने को दूसरो से नीच समझोगे,,,,????
अपने पूर्वजो के अपमान का बदला कब लोगे,,,,,????
अपनी बुद्धि का प्रयोग कब करोग,,,,???
जागो, सोचो, उठो शूद्रो, अपनी शक्ति एकता का अनुभव करो।

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं