सवाल होता है कि भगवान कब सहायता करने आता हैं ?

जैसे आप लोग हमें फोन पर मैसेज करके और वाट्सप पर डराने धमकाने की कोशिश करते हो तो ये कोशिश नाकाम है मैं थोड़ा अलग टाइप का लड़का हूँ तर्क करना मेरी रग रग मैं है अम्बेडकरवादी को तर्क मे झुकाना मुमकिन नही भीमपुत्र हूँ मैं पाखण्ड और अंधविश्वास के खिलाफ लिखता हूँ और लिखता रहूँगा तुम खुद भी जातिवाद और धर्म के आडम्बर से अलग हटकर सोचो
अगर राम राजा थे तो सरकार
चलाते होंगे ?
अगर सरकार चलाते थे तो उनके सैन्य
कर्मचारी भी हुआ करते होंगे ?
और उन कर्मचारियों को पगार सैलरी भी दिया
करते होंगे तो उसके लिये
राजा राम चंद्र के नाम की
मुद्रा करंसी भी होती होगी ?
लेकिन राम के पहले की मुद्रा मिलती हैं राम के
बाद की मुद्रा करंसी मिलती हैं

लेकिन राम के नाम की कोई करंसी नहीँ
मिलती I
मैं ब्राह्मणों को चुनौती देता हूँ की वो इस
बात को साबित करे I
संदेह ,निसंदेह हिन्दू धर्म की कहानी पर सत्य की खोज करे|
1~गोकर्ण महाराज गौ(गाय) से पैदा हो गये|
2~राजा सगर के 60,000(साठ हजार) बच्चे पैदा हो गये|चींटी के समान सब थे|एक पिण्ड निकला और तोडा गया तो उसमे साठ हजार मानवाकार कीडे थे|उनको घी के घडे मे डाल दिया गया और वे खाकर जवान~बलवान होकर निकले|
श्री मदभागवत पुराण
3~हनुमान जी कूदे और सूरज को निगल गये|
सूरज आग का गोला हमारी धरती से 13,00,000(तेरह लाख)गुना बडा है और धरती से 15करोड किलोमीटर दूर है |
"बाल समय रवि भच्ख..
......
राम चरित्रमानस मैं लिखा गया सफेद झूठ

मैं उपद्रवी सागर बौद्ध हर हिन्दू को चैलेंज करता हूँ कोई भी मेरे कुछ ही सवालों का जवाब देदे तो तो तुम्हारे कहने के हिसाब से हिन्दू धर्म के विरोध मे लिखना छोड़ दूंगा अगर जवाब ना दे सको तो सिर्फ इस नीच सनातन ब्राह्मणी धर्म की वकालत छोड़ देना
गजराज ( हाथी ) का पैर मगरमच्छ ने पकड़ लिया तो उसने हरि को पुकारा । हरि नंगे पाँव दौड़े आये और मगरमच्छ का वध कर गज को मुक्त कराया ।
दुशासन ने द्रोपदी का चीर हरण किया तो उसने भी हरि को पुकारा हरि ने आकर उसको भी बचाया ।
होलिका ने प्रह्लाद को जलाने की कोशिश की तो प्रह्लाद ने हरि को पुकारा हरि उसको भी बचाने आया ।
गोकुल ग्रामवासियों ने इंद्र के प्रकोप बाड़ से बचाने हरी को बुलाया, हरी ने गोवेर्धन पर्वत एक उँगली से उठाकर उनको बचाया |
दो चार आप खुद जोड़ लीजिये।

अब वास्तविक घटनाओं पर आ जाइये
महमूद गजनवी ने भारत पर 17 आक्रमण किये,सोमनाथ का मंदिर लूटा और भयानक मार काट की । भक्तो ने फिर भगवान को पुकारा । गजनवी के सैनिक रक्तपात करते रहे लेकिन कोई भगवान नही आया ????
भारत पर हमला करने शक, तुर्क, गौरी, ख़िलजी, तुगलक, सैयद, लोदी, मुग़ल , डच, अंग्रेज़ आये, लेकिन भारत भुमि को लम्बी गुलामी से बचाने कोई हरी नहीं आये ?????
औरंगज़ेब ने आपके भक्तों को मार मार मुसलमान बनाया, लेकिन आप सहायता को नहीं आये ???
अब केदारनाथ में प्रलय आ गयी , 20000 भक्त मारे गए। भक्त फिर भगवान को सहायता के लिए पुकारते रहे लेकिन कोई भगवान नही आया । भक्त मरते रहे और भगवान देखते रहे ?????? आपने सिर्फ अपना घर यानि मंदिर बचाया ???
अब नेपाल में भूकंप आया । भक्त फिर भगवान से प्रार्थना करने लगे लेकिन कोई भगवान नही आया बचाने ।
इससे पहले भी भूकंप दंगे फसाद या कोई अन्य त्रासदी होने पर भी सब भगवान को पुकारते रहे लेकिन कभी कोई भगवान नही आया ।
इससे क्या सिद्ध होता है ?????
इससे सिर्फ एक ही बात सिद्ध होती है कि भगवान बचाने को तो आता है लेकिन सिर्फ मिथकीय किस्से कहानियों में ।
अब अगला सवाल होता है कि भगवान कब सहायता करने आता हैं ? सीधी सी बात है जब लेखक भांग खाकर लिखने लग जाये तब।
अगला सवाल भगवान किसकी मदद करता है ?
निष्कर्ष कहता है भगवान पौराणिक कथाओं के सिर्फ अपने जैसे ही काल्पनिक पात्रों की रक्षा करता हैं ।
अगला सवाल भगवान कहाँ रहता है ?
ईश्वर का अस्तित्व मानव मस्तिष्क के अलावा कहीं नहीं है। वो कुछ लोगों के दिमाग में डर के रूप में बसे होने के अतिरिक्त मिथकीय (झूठे) किस्से कहानियों में ही रहता है ।
इन तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष यह निकलता है की
यथार्थ और वास्तविकता के धरातल पर न तो कभी किसी ने ईश्वर को देखा है और ना ही कभी कोई भगवान किसी की मदद आयें है।
___________________________
अन्ध विश्वास भगाओ ।
देश बचाओ ।।

सौ-उपद्रवी सागर बौद्ध
युवा भीम शक्ति दिल्ली

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं