जीवित आदमी की आत्मा को वश में क्यों नही कर लेते ?
कहते हैं कि तांत्रिक, भगत, मुल्ला मौलवी आदि आत्माओं को वश में कर लेते हैं । आत्मा को वश में करने के बाद फिर वो उनसे अपनी इच्छानुसार कुछ भी कार्य करवा सकते हैं । किसी आदमी को आत्मा से मरवा सकते हैं । उसको बीमार करवा सकते हैं आदि आदि ।
इधर वो ये भी कहते हैं कि प्रत्येक जीव के अन्दर आत्मा होती है । ऐसे सवाल ये उठता है कि वो मृत आदमी की आत्मा को ही वश में क्यों करते हैं जीवित आदमी की आत्मा को वश में क्यों नही कर लेते ?
अगर वो जीवित आदमी की आत्मा को ही कब्जे में कर लेंगे तो मृत व्यक्ति की आत्मा के अपेक्षा ज्यादा काम ले सकते हैं । अब मान लो कोई हत्या कर दी और मामला अदालत में पहुँच गया तो कर लिया जज की आत्मा को वश में और सुनवा दिया फैसला अपने पक्ष में ।
मान लो बीमार हो गए तो कर लिया डॉक्टर की आत्मा को वश में और अस्पताल सहित दवाई गोली का भी खर्चा ख़त्म । तो भैया क्यों नही जीवित व्यक्तियों की आत्मा को वश में करके अपना कारनामा दिखाते ?
और इंसानों की ही आत्मा क्यों वश में करते हो ? कुत्ते, बिल्ली, बन्दर, घोड़े, हाथी और शेर की आत्मा को भी कभी वश में करके दिखाओ ।
इधर वो ये भी कहते हैं कि प्रत्येक जीव के अन्दर आत्मा होती है । ऐसे सवाल ये उठता है कि वो मृत आदमी की आत्मा को ही वश में क्यों करते हैं जीवित आदमी की आत्मा को वश में क्यों नही कर लेते ?
अगर वो जीवित आदमी की आत्मा को ही कब्जे में कर लेंगे तो मृत व्यक्ति की आत्मा के अपेक्षा ज्यादा काम ले सकते हैं । अब मान लो कोई हत्या कर दी और मामला अदालत में पहुँच गया तो कर लिया जज की आत्मा को वश में और सुनवा दिया फैसला अपने पक्ष में ।
मान लो बीमार हो गए तो कर लिया डॉक्टर की आत्मा को वश में और अस्पताल सहित दवाई गोली का भी खर्चा ख़त्म । तो भैया क्यों नही जीवित व्यक्तियों की आत्मा को वश में करके अपना कारनामा दिखाते ?
और इंसानों की ही आत्मा क्यों वश में करते हो ? कुत्ते, बिल्ली, बन्दर, घोड़े, हाथी और शेर की आत्मा को भी कभी वश में करके दिखाओ ।
Comments
Post a Comment