मेरी नहीं सरकारी विज्ञापन की तो मानों लाल रंग मतलब खतरा
एक छोटी सी बात जिसे सब जानते हैं पर मीनते नहीं हैं
कहते हैं कि "लाल रंग मतलब खतरा "
जब कोई बड़ा खतरनाक सामान किसी वाहन से बाहर निकला हो तो उस पर एक लाल झण्डी टाँग दी जाती है जिसका अर्थ है कि इससे दूरी बनाये रखें |
आप सभी ने देखा भी होगा जब ट्रक या रिक्से से बाहर लोहे के सरिया सा धारदार चीजें बाहर निकली हों तो रास्ते में चलते में दुर्घटना से बचने के लिये बाहर निकले हिस्से पर लाल कपडा टाँग दिया जाता है और हम उससे बचकर दूरी बनाकर निकल जाते हैं |
और आज कल जल विभाग के एक विज्ञापन को भी देखा और सुना होगा जिसमें हैन्डपम्प पर लाल रंग लगाकर चेतावनी दी जाती है कि इस नल से दूर रहें क्योंकि उसका पानी खराब है और बीमार कर सकता है |
अब यही लाल रंग की झन्डी किसी ब्राह्मण की दुकान यानि मन्दिर पर टंगी होती है तो वहाँ पर क्यों नहीं समझ पाते कि कि इससे दूरी बनाये रखें और इस स्थान से बचकर रहें वो झन्डी भी तो बाहर निकले हिस्से पर टंगी होती है |
तो समझो
मेरी नहीं सरकारी विज्ञापन की तो मानों
लाल रंग मतलब खतरा
सड़क पर चलते भारी वाहनों से बाहर निकले खतरनाक सामान पर लटके लाल झन्डे की तो मानो
इन लाल झन्डियों टंगे सभी स्थानों से बचो ये आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं
सलाह
1- जल विभाग भारत सरकार
2- परिवहन विभाग भारत सरकार
3- आपका शुभचिन्तक होने क नाते
आपका संघप्रिय गौतम
सोचो ,समझो ,तब मानों
सही लगे तो ठीक नहीं तो जैसी आपकी मर्जी
Comments
Post a Comment