अगर भीम भारत मे आये न होते
भीम गीत
अगर भीम भारतमे आये न होते
अछूतों का कोई सहारा न होता
न धन बल न शिक्षा न इज्जत हमारी
जरा सी भी होती थी हिन्दू धरम में
नरक से निकलने न पाते अभी हम
अगर माता भीमा का प्यारा न होता ।।
अछूतों की हालत पे पाखंडी कितने
मगर मच्छ जैसे बहाते थे आंसू ।
अपना परया न पहचानते हम
अगर ज्ञान बाबा के द्वारा न होता।।
बनाकर के संभिधान भारत का उसने
हमें सारे खोये हकों को दिलाया
गांधी का बचना भी हो जाता मुस्किल।
अगर पैक्ट बाबा के द्वारा न होता।।
अगर भीम भारत में--------
Comments
Post a Comment