गुलाम तीन प्रकार के होते हैं
1. पहला गुलाम वह होता है जो परम्परागत रूप से गुलाम के घर जन्म लेता है।
2. दूसरा गुलाम वह होता है जिसको गुलाम बना लिया जाता है।
3. तीसरा और सबसे खतरनाक गुलाम वह होता है जो बाबा साहेब के द्वारा दिए अधिकार का सबसे पहले फायदा उठाता है पढ़ लिख कर नौकरी या कोई बड़ा पद जैसे बड़ा अधिकारी, विधायक, और मंत्री बन जाते हैं और
गुलामी ब्राह्मणों की करते हैं।
ऐसे गुलाम परफेक्ट गुलाम होते हैं जो अम्बेडकरवाद के लिए अड़चन पैदा करते हैं।
ये लोग खाते बाबा साहब का हैं और गुण ब्राह्मणवाद (पाखंडवाद)के गाते है।
धिक्कार ऐसे पढे- लिखे परफैक्ट गुलामों पर !!
नमोः बुद्धाय , जय भीम , जय भारत,
☝मंजिल वही सोच नई
Comments
Post a Comment