नास्तिक होने के लिये तुमको समझदार और पढ़ा लिखा होना ज़रूरी है

I am an atheist..& you ?
आस्था मैं यकीन रखना बोहत आसान है
और नास्तिक बनना बोहत मुश्किल
इसलिये 99 प्रतिशत लोग आस्तिक हैं और
1 प्रतिशत लोग नास्तिक
आस्तिक बनने के लिये कुछ नहीं करना पड़ता बस उसके लिये
बेवकूफ होना ही काफी है
क्योकि बेवकूफ इंसान भीड़ को फॉलो करता है बेहतर सिखने से
डरता है आँख कान को बंद रखता है
इसलिये आस्तिक होना आसान है नास्तिक होना बोहत
मुश्किल
नास्तिक होने के लिये तुमको समझदार और
पढ़ा लिखा होना ज़रूरी है
हर बात के जवाब के लिये उसके पास ठोस सबूत होना ज़रूरी है
इसलिये लोग मेहनत नहीं करते और
भीड़ को फॉलो करत!
चार ईंट लगाकर मथा टेकने से भगवान मिलता तो
सबसे पहले ईंट बनाने वाला दरसन करता.
माता जानवरों की बलि लेती है तो वह डायन
है.मां नही.
मदिंर मे घटीं ना बजाओ भगवान बहरा नही है.
भुखाः मरने से भगवान नही मोत मिल सकती है.
सवा रूपये मे भगवान राजी नही होने वाला.
नगें पावं कहीं जाने से भगवान नही मिलता
कयोंकि जानवर सारी उमर जूते नही पहनते.

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं