आरक्षण कैसे मिलता है,

हरियाणा में आरक्षण आंदोलन चल रहा है, देख
लीजिये आरक्षण कैसे मिलता है, अब तक कई जाट
मर चुके है.
वो बाबा साहब आंबेडकर ही थे जिन्होंने एक बून्द
रक्त बहाये बिना देश के वंचितो को प्रतिनिधित्व दिया, और वहाँ बात
एक राज्य की नहीं बल्कि पुरे देश के
लोगो की थी, लेकिन हमारे पढ़े लिखे लोगो
की मति मारी गई है पूरी
ज़िन्दगी आरक्षण भोगेंगे और शुरू से अंत तक बाबा
साहब को याद तक नहीं करेंगे.
देखो, सोचो हमारे बाबा साहब ने उस समय हमारे लिए प्रतिनिधित्व
कैसे-कैसे प्राप्त किया होंगे, जिसे आज समाज मलाई के रूप में चाट
रहा है. और सर मंदिरो में जाकर झुका रहा है.
आरक्षण खा खाकर लाल और मोटी चमड़ी
बना चुके लोगो, तुम्हारी चमड़ी तब
निकलती जब अपने बच्चो के लिए आरक्षण
की मांग के खातिर रोड पर आते. वो तो बाबा साहब थे जो
सारी तकलीफे खुद लेकर हमे सिर्फ
सहूलियतें दे गयें.

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

आप दिमाग से पैदल हैं

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?