बहेतर है मे देशद्रोही कहेलाऊ....

चलो , आज मै भी देशद्रोहीओ की कतार मे खडा हो ही जाता हुं !
अंग्रेजो के साथ मीलकर मुल्ककी मुखाल्फत करनेवाले संध और अझहर मसुद को करोडो की खैरात देकर मुक्त करनेवाली भाजपा के चरणकमल छुकर राष्ट्रभक्त कहेलाने से बहेतर है मै देशद्रोही कहेलाऊ !
देशके लीये नाखुन तक नही कटवानेवाले लोगोकी चाटुकारिता मुजे देशप्रेम का प्रमाणपत्र देती है तो ईससे बहेतर है मे देशद्रोही कहेलाऊ !
९० सालकी आयुमे जीवन का मोह जीसे झेडप्लस सुरक्षाके धेरेमे बाधे हुऐ है ऐसे मोहन भागवत की नंपुसक मानसिकता को स्वीकारने से बहेतर है ऊन्हे हर मौरचे पर ललकार कर राष्ट्रद्रोही कहेलाऊ !
सुरक्षा सौदो मे दलाली से रंगे जयचंदी हाथ थामने से बहेतर है ऊसकी बाजुऐ काटने के संधर्ष से मै रत रहेकर देशद्रोही कहेलाऊ !
अफजल गुरु को ग्लोरी सन्मान देनेवाली पीडीपी से हाथ मीलानेवाली सत्ताभुख का संधी निवाला खाने से बहेतर है की मै राष्ट्रद्रोही बन जाऊ !
भारत मे जन्म लेने पर साठ साल तक शर्मींदा रहे नरेन्द्र मोदी की लज्जाकी चादर ताने सोने से बहेतर है ऊनके खीलाफ देश को जगाने का देशद्रोह करु !
मेरी राष्ट्र भक्ति कीसीके प्रमाणपत्र की मोहताज नही है ! मेरी कलम संधी श्याही से नही रगो मे बहेते देशप्रेम के जजबे से चलती है ! मेरे कहेने और लीखने पर सिर्फ मेरा ऐकाधिकार है ऊसे कोईभी ऐरागैरा देशद्रोही होने का लेबल दीखाकर डरा नही सकता ! व्यक्तिओ का ऐनकाऊन्टर हो सकता है ऊनके विचारो का नही ! मै लीखता रहुगा तबतक की जबतक मे आपके विधटनकारी और तानाशाह रवैये की मुखाल्फत करनेवाला देशका आखरी व्यक्ति ही क्युं ना रहु ! मेरा देशद्रोही होना संधीओके देशप्रेम से बहेतर है !
सौ : राजेश ठाकर
( भारतीय नागरिक )

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं