जय भीम मेरा गीत है ।
वीर हूँ मैं भीम का,
जय भीम मेरा गीत है ।
मिट जाऊँ भीम पर,
मुझे भीम से ही प्रीत है ।।
तोड़कर जातियों की बेड़ियां,
सोच लो हम भीम के ही मीत हैं ।
गर यूँ दिल मिल जाएँ तो,
जय भीम ही संगीत है ।।
समता का संविधान यहाँ,
समृद्ध हों सब भीम की ये नीत है ।
राहें तुम रोक लो हजार,
यहाँ अब इंसानियत की ही जीत है ।।
मिटाने को हस्ती भीम की,
गाँधी नेहरू मनुवादी आये ।
ख़ूब किया हुड़दंग यहाँ धर्म का,
मचा था हाहाकार और चीख है ।।
मिट गए हमको मिटाने वाले,
यहाँ युद्ध नहीं अब बुद्ध की ही रीत है ।
वीर हूँ मैं भीम का,
जय भीम मेरा गीत है, जय भीम मेरा गीत है ।
Copyed
Comments
Post a Comment