लोगो को बेवकुफ बनाने के लिये राम मंदिर का मुद्दा ही काफी है

अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दिगविजय
सिंह ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है जो कांग्रेस को कटघड़े में
खड़ा कर सकता है। एक ट्वीट कर दिगविजय ने कहा
है कि केंद्र सरकार ने यूपी में एक भी
स्मार्ट सिटी इसलिए नहीं दी
क्योंकि यूपी की जनता को बेवकूफ बनाने
के लिए राम मंदिर का मुद्दा ही काफी है।
आपको बता दें कि वृहस्पतिवार को ही
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री
वैंकैया नायडू ने पहले चरण में बनने वाले 20 स्मार्ट
सिटी के नामों का एलान किया था जिसमें यूपी
से एक भी शहर का नाम नही था

Comments

Popular posts from this blog

ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है जिसका किरदार बुरा है वो इन्सान बुरा है. .

क्या वाल्मीकि जी मेहतर/भंगी थे?

हर चमार महापंडित है सूर्यवंशी हैं